विश्व आदिवासी दिवस पर: भील सेना व आदिवासी संगठन ने निकाली रैली

भील सेना व आदिवासी संगठन ने निकाली रैली
X

मांडल । भील सेना व समस्त आदिवासी संगठन के नेतृत्व में आज विश्व आदिवासी दिवस पर मांडल तेजाजी चोक से सुखाड़िया सर्किल तक भील सेना व समस्त आदिवासी संगठन ने वाहन रैली निकाली । मांडल बस स्टैंड पर विधायक प्रतिनिधि लाल कृष्ण सेन ने रैली का स्वागत किया। भील सेना के युवा अध्यक्ष रामदेव राजा, आजाद समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव जीवन ऐरवाल , गोविंद भील उपसरपंच लीरडिया, नारायण भील अध्यक्ष बागोर भील समाज आदि नेतृत्व कर्ताओ का स्वागत किया। वाहन रैली में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

Next Story