जान से मारने की नियत से मोटरसाइकिल को कार से मारी टक्कर

जान से मारने की नियत से मोटरसाइकिल को कार से मारी टक्कर
X

भीलवाडा।जिले के कोटा बाईपास पर एक अल्ट्रो कार चालक व उसमें सवार व्यक्तियो ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार कर युवक को घायल कर दिया। घायल युवक ने कर सवार लोगों पर जानबूझ कर टक्कर मारने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में पांचुलाल पुत्र गणेश माली, निवासी रणिकपुरा, ने माण्डल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि आरजिया कोटा रोड बाईपास पर श्रीनाथ मोबाईल शॉप के नाम से उसकी दुकान है। वह बुधवार रात्रि को दुकान बढ़ाकर दुकान से घर जा रहा था। उस समय काली अल्ट्रो कार में चार पांच व्यक्ति सवार थे जिसमें दुर्गेश गुर्जर, सोनू गुर्जर व अन्य अज्ञात दो तीन लोगो ने उसकीी मोटरसाइकिल के पीछे से टक्कर मारी।जिससे वह मोटरसाईकिल सहित दूर जा गिरा । इससे उसके हाथ पैरो व पूरे शरीर में गंभीर चोटे आई। दाहिने हाथ की हड्डी भी टूट गयी व मोटरसाईकिल में भी नुकसान हुआ। उसनेे बताया कि काली अल्टो कार को रिवर्स में लेकर उसे जान से मारने की नियत से उसके उपर चढ़ाने लगे लेकिन सामने की होटल से देख रहे धारासिंह व एक दो साथी वहां आ गये ।उन्हें देखकर वो अल्टो कार वाले मौके से भाग गये। नहीं तो वो जान से मार डालते, उक्त काली अल्टो कार के पीछे जेसीबी लिखा हुआ था। आरोपियों के खिलाफ मांडल थानेे में रिपोर्ट दर्ज करा कार्यवाही की मांग की। परन्तु पुुलिस द्वारा न तो आरोपियों को गिरफ्तार किया और न ही कार को जब्त किया ।जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद है और उसे मारने की धमकियां दी रहे है।

Next Story