अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ भीलवाड़ा एवं शाहपुरा का संयुक्त तृतीय रक्तदान शिविर
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ सुवाणा भीलवाड़ा द्वारा प्रबोधक दिवस के उपलक्ष पर 1 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे विजयवर्गीय धर्मशाला प्राइवेट बस स्टैंड के पास विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है आयोजक ब्लॉक सुवाणा के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सेन ने बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे एवं मुख्य अतिथि सीडीओ मैडम अरुणा गारु, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, शाहपुरा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा रामेश्वर लाल जीनगर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहाड़ा राजेश शर्मा ,अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सोढ़ी, सभा अध्यक्ष बंसी लाल रेबारी, विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा विधायक अशोक कुमार कोठारी, ,सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया, जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक,पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा धर्मेंद्र सिंह , हेमेंद्र शर्मा, संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह तंवर, प्रदेश मंत्री सीपी जोशी,डॉक्टर सत्यनारायण कुमावत शाहपुरा, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत, प्रदेश महामंत्री सुरेश चंद्र रेगर, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी एकीक गजराज सिंह राठौड़, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला अध्यक्ष ललित कुमार तिवारी, जिला अध्यक्ष शाहपुरा किशन सिंह राठौड़ भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिला कार्यकारिणी समस्त भीलवाड़ा एवं शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष ब्लाक कार्यकारिणी के के सदस्य एवं सैकड़ो प्रबोधक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ।