अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास को लेकर एसपी यादव ने दिए दिशा निर्देश

अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास को लेकर एसपी यादव ने दिए दिशा निर्देश
X

मांडल । जहाजपुर से भीलवाड़ा लोटते समय जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने मांडल थाने का औचक निरीक्षण किया । बुधवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक अचानक पुलिस थाना पहुचे। और पुलिस थाने का निरीक्षण किया। अचानक पुलिस अधीक्षक के आने से सभी पुलिसकर्मी हतप्रभ रह गए। पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में बने क्वाटर बेरक और मैंस का निरीक्षण किया। साथ ही नफरी और क्राइम की फाइलो को भी देखा । थाना परिसर की सफाई व्यवस्था आदि को देखा , वही थानाधिकारी संजय गुर्जर से कहा अपराधियो में पुलिस का भय बना रहे और आम आदमी की तुरन्त सुनवाई की जाये वर्दी का खौफ अपराधियों में इतना हो की वो क्राइम करने से पहले दस बार सोचे भीलवाड़ा क्षेत्र में कानून व्यवस्था के साथ शांति कायम हो । सभी अपराधिक गति विधियों पर तुरन्त कारवाही की जाये । 8 बजे बाद शराब की दुकानें खुली मिलने या वहा बैठकर शराब पीने वालों पर शक्त कार्यवाही के साथ अवैध धंधे करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और कार्यवाही की जाएगी आवारा गर्दी के साथ मनचलों पर भी शक्ति से पुलिस पेश आए वही बिना नम्बरी और काली फ़िल्म चढे वाहनों पर तुरन्त कारवाही किया। आते समय रास्ते में काली फ़िल्म चढ़ी गुर्जर लिखे बिना नंबरी स्कार्पियो एक गाड़ी को रुकवाकर साथ में थाना लाये और उस वाहन पर लगी काली फ़िल्म को तुरन्त उतरवाया और थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

Next Story