मांडल तहसीलदार ने हटाया अतिक्रमण, पक्का निर्माण किया ध्वस्त

मांडल तहसीलदार ने हटाया अतिक्रमण,  पक्का निर्माण किया ध्वस्त
X

मांडल । सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखने और अवैध अतिक्रमण हटाकर सरकारी भूमि का अधिग्रहण करने के राज्य सरकार के आदेश की पालना के तहत मांडल उपखंड प्रशासनिक लवाजमा भी अब हरकत में आया है , इसी के तहत मांडल तहसीलदार ने आदेश की पालना के तहत क्षेत्र में पड़ी बिला नाम भूमि अधिग्रहण अभियान शुरू किया है और उस भूमि पर राजकीय भूमि होने के प्रदर्शक बोर्ड लगाए जा रहे हैं, मांडल तहसीलदार विपिन शर्मा ने बताया कि कस्बे में बिला नाम और पड़त पड़ी भूमि पर अतिक्रमण किया जाने के सूचना के साथ ही राज्य सरकार के आदेश की पालना के तहत क्षेत्र में जहा जहा भी सरकारी भूमि पड़ी हुई हैं उनका अधिग्रहण किया जायेगा साथ ही अतिक्रमियों द्वारा अगर अतिक्रमण किया गया होगा तो कच्चा और पका अतिक्रमण हटाया जायेगा ।

ज्ञातव्य है कि मांडल विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा सरकारी भूमि पर प्रदर्शक बोर्ड लगाए जाने की मांग को लेकर विगत कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था इसी के तहत इस कार्यवाही को देखा जा रहा है, वही बीते दिनों मलगानी रोड स्थित ईदगाह के पास कुछ लोगो द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य करने की सूचना पर मांडल उपखंड अधिकारी के दिशा निर्देश पर मांडल तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने और पक्का निर्माण ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई थी ।

Next Story