शरारती तत्वों ने कार के कांच तोड़े

शरारती तत्वों ने कार के कांच तोड़े
X

मांडल ( सोनिया सागर ) मांडल कस्बे में बीती रात्रि को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा एक खड़ी कार के कांच तोड़ने का मामला सामने आया है।

कस्बे के तड़बा मोहल्ला में स्थित रघुनाथ मंदिर के बाहर स्थानीय निवासी आशुतोष पिता दुर्गा शंकर तिवाड़ी ने अपनी वैगनआर कार को बीती रात्रि को 11 बजे अपने कार्यों से निवृत होकर मंदिर के पास कार खड़ी की थी , सुबह जब कार की सफाई करने आशुतोष तिवाड़ी मौके पर पहुंचा तो उसकी कार का आगे का शीशा टूटा हुआ था और पास ही एक पत्थर भी पड़ा हुआ मिला जिसे देखकर वह दंग रह गया , तिवाड़ी ने तत्काल मांडल पुलिस थाने में पहुंचकर अज्ञात लोगों द्वारा कार के शीशा तोड़ने संबंधित रिपोर्ट देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की ।

असल में बात यह है कि कस्बे में गहलोत सरकार के शासन काल में 68 से अधिक नगर विकास न्यास के बजट से सीसी केमरे लगवाए गए थे जो कि धार्मिक स्थली और असामाजिक तत्वों की हरकतों पर नजर रखने के लिए लगाए गए थे लेकिन तड़बा मोहल्ले में प्राचीन रघुनाथ मंदिर स्थापित होने के बावजूद एक भी कैमरा नहीं लगा हुआ है ।

Next Story