ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव संपन्न
मांडल (सोनिया सागर)। राजस्थान युवा बोर्ड, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राजस्थान युवा महोत्सव 2024 का ब्लॉक स्तरीय आयोजन सोमवार को पीएमश्री राउमावि मांडल में उपखण्ड अधिकारी सी.एल.शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ | राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन देने के उद्धेश्य से 23 विधाओं में 15 से 29 आयु वर्ग के कुल 745 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया जिसमे से 525 प्रतिभागी जिसमे 159 पुरूष वर्ग व 366 महिला वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी | मुख्य अतिथि घनश्याम माँणमिया ने इसके महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि युवाओं को अपने संस्कारों से जुड़ते हुए वैज्ञानिक गतिविधियों व अपनी रुचि अनुसार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए दोपहर बाद विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि घनश्याम माँणमिया, विशिष्ट अतिथि लालकृष्ण सेन , जीतू ओझा, आयोजन सचिव सीबीईईओ राजाराम टॉक व एसीबीईईओ अशोक कुमार मीणा सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं पीएम विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा उपस्थित रहे।