स्कूटी पर पलटा टेम्पो, तीन गंभीर घायल

X

मांडल (सोनिया सागर)। मांडल अजमेर तिराए पर एक तिपहिया वाहन अनियंत्रित होकर दिव्यांग स्कूटी पर पलट गया जिसके चलते दिव्यांग दंपति सहित 3 गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय 108 के जरिए मांडल लाया गया जिनकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय महात्मा गांधी के लिए रेफर कर दिया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर मांडल तिराए पर पंचर बनाने का कार्य करने वाला दिव्यांग बबलू खा पठान संतोकपुरा ग्राम पंचायत निवासी उम्र 45 वर्षीय अपनी पत्नी फिरोजा बानू 32 वर्षीय के साथ दिव्यांग स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था इसी दौरान पीछे से आ रहा तिपहिया वाहन ( टेम्पो ) अनियंत्रित होकर दिव्यांग स्कूटी सवार पर पलट गया जिसके चलते टेम्पो चालक फारूक बिसायती पिता मुबारिक (35) निवासी मांडल सहित दिव्यांग दंपति गंभीर घायल हो गए वही दुर्घटना के दौरान तिराए पर मौजूद लोगों ने पलटे टेम्पो को खड़ा किया । 108 पर सूचना दी गई जिस पर पायलेट प्रभु सिंह और मेल नर्स दिनेश कुमावत मौके पर पहुंचे और उप जिला चिकित्सालय मांडल पहुंचाया जहां पर तीनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल महात्मा गांधी में रेफर किया गया जिनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।

Next Story