एसीबी पहुंची जनता दरबार में
मांडल । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विभाग भीलवाड़ा द्वारा जनजागृति अभियान के तहत मांडल संतोकपुरा ग्राम पंचायत परिसर में एक जनजागृति शिविर का आयोजन किया गया ।
एसीबी भीलवाड़ा प्रथम के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक पारस मल पंवार , राजेश कुमार सब इंस्पेक्टर नेमीचंद अशोक कुमार गजेंद्र सिंह प्रहलाद पारीक सहित एसीबी टीम ग्राम पंचायत संतोकपुरा पहुंची जहां पर उन्होंने उपस्थित जन समूह से संवाद किया साथ ही भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ किस तरह शिकायत दर्ज करवा सके , उनकी जानकारी को एसीबी द्वारा गुप्त रखा जाता हैं वही टोल फ्री नंबर 1064 पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती हैं या फिर सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर भी मेसेज या कॉल द्वारा दर्ज कराया जा सकता हैं।
इसी दौरान उपस्थित जन समूह से संवाद के दौरान ग्रामीण अरुण जायसवाल ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या सरकारी नौकरी या अधिकारी के अलावा पब्लिक मेन के खिलाफ भी शिकायत की जा सकती हैं इस पर पंवार ने जवाब देते हुए बताया कि ग्रामीणों के काम को लेकर अधिकारी कर्मचारी के बीच दलाल या बिचौलिया का कार्य करने ओर उनके आपसी लेन देन में सहयोग करने वाले के खिलाफ या फिर आय से ज्यादा संपति सम्बंधित जानकारी या शिकायत की जा सकती हैं ये एसीबी के एक्ट ओर कार्यशैली में आते हैं ।
संतोकपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा आयोजित जनजागृति अभियान के दौरान ग्राम सरपंच माया देवी पूर्व सरपंच परमेश्वर लुहार पूर्व पंचायत समिति सदस्य हेमलता जयसवाल सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद जोशी ने एसीबी टीम उपस्थित अधिकारियों का माला ओर दुप्पटा पहनकर स्वागत किया गया ।