महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मांडल में रंगारंग रहा वार्षिकोत्सव
मांडल (सोनिया सागर)। मैं निकला गाड़ी लेकर पैरोडी पर ...... एम जी इंग्लिश मीडियम की कक्षा यूकेजी की नन्ही नन्ही बालिकाओं ने प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया मौका था भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का । वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अतिथियों द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह की शुरुआत सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम की शरूआत की. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया. छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया. कई छात्र - छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया. पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य लोकेश कुमार आसोपा ने सभी आगंतुकों का ऊपर्णा पहनकर स्वागत किया साथ ही अपने उद्बोधन में बताया कि वार्षिकोत्सव समारोह को लेकर प्रस्तावना प्रस्तुत की वही उपस्थित जन प्रतिनिधियों के सम्मुख अपील करते हुए वर्तमान में बाल वाटिका भवन चालू किया गया हैं जो कि पूर्व ग्राम पंचायत कार्यालय था उसे विद्यालय परिवार को दिलाने की मांग की गई । वही विद्यालय भवन छोटा होने से बच्चों को समस्याएं आती हैं इस विद्यालय में 500 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रुपए तक के बजट की मांग की हैं । भविष्य में विद्यालय में विज्ञान संकाय लेब इत्यादि सुविधाओं का निर्माण लागू होगा उसके लिए भी 6 कमरों की आवश्यकता होगी। वही परिजनों से अपील की गई कि बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने के साथ ही मोबाइल फोन रिल बनाने के शोक पर लगाम लगाने की अपील की।