संत दादू दयाल जयंती पर मनाया फागोत्सव

संत दादू दयाल जयंती पर मनाया फागोत्सव
X

मांडल (सोनिया सागर) । संत श्री दादु दयाल जयंती के मोके पर शुक्रवार को कस्बे के सब्जी मंडी और सदर बाजार में स्थित दादुद्वारा में संत श्री दादु दयाल की पूजा अर्चना की गई और सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं और पुरुषों ने दादू द्वारा के महंत प्रेम दास के साथ आरती और पूजा अर्चना की। साथ ही दोपहर में फ़ाग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने भाव विभोर होकर भजनों का आंनद लिया। कार्यक्रम उत्साह और धूमधाम से सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी ने संत श्री दादू दयाल के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। इस दौरान रामेश्वर लाल बिड़ला अशोक बिड़ला केदार सोमानी जगदीश बिड़ला प्यारचंद टेलर सहित अनेक महिलाए और पुरुष मौजूद रहे ।

Next Story