शिकायत करना पड़ा ग्रामीणों को भारी, ग्राम सचिव का ऑडियो वायरल
मांडल (सोनिया सागर) मांडल पंचायत समिति क्षेत्र की सीडियास ग्राम पंचायत के किसान इन दिनों बेहद परेशान हैं। बरसात के मौसम में खेतों की ओर जाने वाले कच्चे आम रास्ते में 2 से 3 फीट तक पानी भर जाता है, जिससे लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है। कई बार ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत और संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समाधान आज तक नहीं मिल पाया।
समस्या के स्थायी समाधान के लिए ग्रामीणों ने रास्ते में पाइपलाइन डालने की मांग की थी। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन इससे राहत मिलना तो दूर, अब खुद शिकायत करना ही ग्रामीणों के लिए एक नई मुसीबत बन गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने ग्राम सचिव बहादुर सिंह को मोबाइल कॉल के माध्यम से समस्या से अवगत कराना चाहा और समाधान की उम्मीद जताई, तो सचिव नाराज़ हो गए। उन्होंने न सिर्फ समाधान को टाल दिया, बल्कि शिकायत को ज्यों का त्यों रखने की बात कहकर ग्रामीणों को और अधिक निराश किया।
इस पूरी बातचीत का एक ऑडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता, लेकिन वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है –
"नालिया रेखाना निकली है क्या? नालिया के निकलते तो शिकायत कर रही है। आगे भी कर ले शिकायत... पहले शिकायत का निराकरण करूंगा, फिर देखूंगा। अभी टाइम नहीं है। शिकायत कर दी है तो मेरे आने के बाद फिर कर लेना।"
ग्रामीणों ने सचिव के इस व्यवहार पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जब एक आम नागरिक अपनी समस्या को लेकर संबंधित अधिकारी से बात करता है, तो उसे सहयोग मिलना चाहिए, ना कि तिरस्कार। उन्होंने यह भी कहा कि जब वे जनप्रतिनिधियों से मदद मांगते हैं तो सचिव उस पर भी भड़क जाते हैं।
अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस मामले का संज्ञान लेगा और कब तक किसानों की इस बुनियादी समस्या का हल निकलेगा। ग्रामीणों की नजरें अब जिला प्रशासन की ओर टिकी हैं।
