थाबोला में 68वीं उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन

थाबोला में 68वीं उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) शिक्षा के साथ-साथ खेल विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण है बालक के संपूर्ण विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं और यह सब विद्यार्थी जीवन में ही संभव है l उक्त विचार निकटवर्ती बावड़ी ग्राम पंचायत के थाबोला ग्राम मे आयोजित 68वीं उच्च प्राथमिक विद्यालय (ब्लॉक स्तरीय) क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत ने व्यक्त किए l

उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिएl समारोह में अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजाराम टांक ने कहा कि विद्यार्थी के लिए अनुशासन, शिष्टाचार, संस्कार,शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद अत्यंत आवश्यक हैं केवल शिक्षा की डिग्री लेने से बालक परिपूर्ण नहीं होता है l उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी में पांच प्रकार के गुण होने चाहिए :- कौवे के समान चेष्टा, बगुले के समान ध्यान, कुत्ते के समान नींद, कम भोजन करने वाला, घर की सुख सुविधाओं को त्याग कर कठिनाई में अध्ययन करने वाला, यह पांच गुण जिस विद्यार्थी में आ जाते हैं वह विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी सफलता को प्राप्त कर लेता है समापन समारोह में सर्वप्रथम मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम के बाद सर्वप्रथम पीईईओ एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह गहलोत ने विभागीय प्रतिनिधि के तौर पर तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए सभी का शाब्दिक स्वागत किया एवं मंच पर सभी भामाशाहों का भी अतिथियों द्वारा सम्मान करवाया गया ल

इस अवसर पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता में खो-खो में प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरा, द्वितीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा,कबड्डी में प्रथम महेश विद्या निकेतन मॉडल, द्वितीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दांता (बावड़ी), वॉलीबॉल में प्रथम उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोर, द्वितीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करणवास, एकाभिनय में प्रथम महेश विद्या निकेतन मांडल,द्वितीय सर्वोदय बाल विद्या मंदिर भगवानपुरा,समूहगान में प्रथम सर्वोदय बाल विद्या मंदिर भगवानपुरा,द्वितीय उच्च प्राथमिक विद्यालय थाबोला, सुगम संगीत में प्रथम सर्वोदय बाल विद्या मंदिर भगवानपुरा द्वितीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा, विचित्र वेशभूषा में प्रथम सर्वोदय बाल विद्या मंदिर भगवानपुरा, द्वितीय महेश विद्या निकेतन मॉडल, हिंदी निबंध में प्रथम सर्वोदय बाल विद्या मंदिर भगवानपुरा,द्वितीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दांता (बावड़ी ),अंग्रेजी निबंध में प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय नानकपुरा, द्वितीय महेश विद्या निकेतन मॉडल, हिंदी वाद विवाद पक्ष प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय नाहरगढ़ द्वितीय सर्वोदय बाल विद्या मंदिर भगवानपुरा एवं महेश विद्या निकेतन मॉडल, हिंदी वाद विवाद विपक्ष में प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय नाहरगढ़, द्वितीय सर्वोदय बाल विद्या मंदिर भगवानपुरा, अंग्रेजी वाद विवाद पक्ष में प्रथम महेश विद्या निकेतन मांडल, द्वितीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाहरगढ़ अंग्रेजी वाद विवाद विपक्ष में प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय नाहरगढ़, द्वितीय महेश विद्या निकेतन मॉडल, एकल नृत्य में प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय थाबोला,द्वितीय महेश विद्या निकेतन मॉडल, समुह नृत्य में प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय नानकपुरा द्वितीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाहरगढ़ रहे l सभी विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार वितरण किया गया ।

समारोह में सरपंच प्रतिनिधि कैलाश शर्मा, गोपाल लाल जाट (फौजी ), वार्ड पंच रामसुख शर्मा सुखदेव शर्मा,लेहरू लाल जाट, लादू लाल पांडिया, सुवालाल पांडिया,रंगलाल जाट ने विचार व्यक्त किये l तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 अगस्त बुधवार को हुआ जिसकी अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद्र शर्मा नें की जबकि मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गाडरी थे उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री लालचंद सेन, भेरूलाल तड़बा, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल के प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा, ग्राम पंचायत लिरडिया के सरपंच देवलाल जाट अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार मीणा थे उद्घाटन समारोह में एसीबीओ अशोक कुमार मीणा ने विभागीय योजनाओं नियमों एवं प्रतियोगिता की जानकारी दी उद्घाटन समारोह में पीईईओ एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह गहलोत ने सभी का स्वागत किया l कार्यक्रम का संचालन जाकिर हुसैन अंसारी शारीरिक शिक्षक ने किया l अंत में विद्यालय के संस्था प्रधान गौरव तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया एवं मुख्य अतिथि शंकर लाल कुमावत नें प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की l

Next Story