छात्रावास में लगाए 71 पौधे
X
भीलवाड़ा(हलचल) बलाई समाज नवयुवक सेवा समिति जोधडास छात्रावास में 71 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण के इस कार्यक्रम में छात्रावास परिवार द्वारा और अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया!
इस मौके पर छात्रावास अध्यक्ष भंवरलाल बलाई, उपाध्यक्ष छोटू लाल बलाई, कोषाध्यक्ष नारायण लाल बलाई, संगठन मंत्री कैलाश बलाई, मीडिया प्रभारी रामदेव बलाई, हरीश बलाई आकोला आदि सभी समाजजन पौधारोपण के कार्यक्रम में मौजूद रहे!
Next Story