श्री सांवरिया सेठ के दीवानों द्वारा भजन संध्या 9 मार्च को

X
By - मदन लाल वैष्णव |8 March 2025 1:08 PM IST
मांडल । श्री सांवरिया सेठ मित्र मंडल द्वारा लगातार 2 वर्षों से भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 9 मार्च 2025 को भजन संध्या के साथ ही फागोत्सव मनाया जाएगा। श्री सांवरिया सैठ मंदिर से भगवान सांवरिया सरकार की कस्बे में विशाल शोभायात्रा फागोत्सव गुलाब फूलों संग मनाया जायेगा। शोभायात्रा का नील कंठ ग्राउंड में पहुंचने के पश्चात रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध सुरलहरी लेहरुदास वैष्णव व नरेश प्रजापति द्वारा आकर्षक भजन की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसको लेकर मित्र मंडल द्वारा नील कंठ ग्राउंड में तैयारी की जा रही है।
Next Story
