नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मांडल में भव्य पथ संचलन का आयोजन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मांडल में भव्य पथ संचलन का आयोजन
X

मांडल (सोन‍िया सागर)। बाल विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मांडल के भैया-बहनों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह पथ संचलन आज प्रातः 11:15 बजे मांडल नगर में निकाला गया।

पथ संचलन का शुभारंभ प्रांत कार्यवाह शंकर लाल , मुरलीधर सरपंच लादूवास एवं श्याम गिरी विश्व हिंदू परिषद जिला संयोजक द्वारा ध्वज दिखाकर किया गया। पथ संचलन से पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस आयोजन में कुल 348 भैया-बहनों ने सहभागिता की।

नगर के समाजजनों ने मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर नन्हे-मुन्ने बालकों का उत्साहवर्धन किया एवं उनका स्वागत किया। आयोजन को लेकर पूरे नगर में उत्साह और अनुशासन का वातावरण देखने को मिला।

संचलन प्रभारी कैलाश चंद्र कुम्हार ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि पथ संचलन बाल विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर महेश कॉलोनी, बस स्टैंड, प्रताप नगर, सब्जी मंडी, देवनारायण मंदिर, बसेर जी की दुकान, टंडन चौराहा, उखाड़-पछाड़ हनुमान जी, मालियों का मंदिर, चोपा, गणगौर घाट, बड़ा मंदिर, छन्यात ब्राह्मण समाज नोहरा, मूलचंद जी काबरा की दुकान, सत्यनारायण मंदिर, तीज की बावड़ी, शिव जी आचार्य का मकान, बालाजी मंदिर नई नगरी, बाल विनय मंदिर होते हुए पुनः बस स्टैंड से विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेश कुमार भट्ट ने प्रशासन एवं नगर के समाजजनों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story