पहलगाम में निर्दोष हिन्दू पर्यटको पर आतंकवादियो द्वारा गोली मारकर हत्या करने के विरोध में मांडल में मौन जुलुस निकाला

मांडल (सोनिया सागर) । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिन्दू पर्यटको पर आतंकवादियो द्वारा गोली मारकर हत्या करने के विरोध में सोमवार को कस्बे में श्री सुखराम जी ट्रस्ट रामधाम रामचोकी बिराई जोधपुर की मांडल शाखा के महिलाओ और पुरुषो ने विरोध स्वरूप कस्बे में मौन जुलुस निकाला और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सी एल शर्मा को ज्ञापन सौंपा ।इससे पहले ट्रस्ट के सदस्यों कस्बे के रामद्वारा से मोन जुलुस निकाला जिसमे कई महिलाओ और पुरुषो ने भाग लिया।
जुलुस में सभी जनो ने हाथो में तख्तिया ले रखी थी। जिस पर साधु संतों का यह आव्हान अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान अब बस बहुत हुआ आतंकवाद का खत्म करो और क्या हिंदू होना पाप है यह कैसा अभिशाप है पहलगाम में शहीद हुए लोगों को न्याय मिले आदि नारे लिखे हुए थे। साथ ज्ञापन में बताया गया। गत 22अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में एक अत्यंत क्रूर और मानवता को शर्मसार करने वाला आतंकी हमला हुआ, जिसमें विशेष रूप से हिन्दू पर्यटकों को निशाना बनाया गया। आतंकवादियो ने जो की सैन्य वर्दी में और आधुनिक हथियारों से लैस थे, ने अमरनाथ यात्रा मार्ग के समीप बैसारन में ट्रैकिंग कर रहे पर्यटकों को नाम पूछकर उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई।
हमलावरों ने श्रद्धालुओं की धार्मिक पहचान के आधार पर उन्हें अलग किया, और पुरुषों को निकट से गोली मार दी। जिसमे 28 पर्यटको की मोत हो गई और कई घायल हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पर्यटको को इस्लामी आयतें पढ़ने के लिए मजबूर किया गया, और असफल होने पर उन्हें बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना की उच्च स्तरीय जाँच करवाकर उन सभी आतंकवादियो और उनकी मदद करने वालो को सख्त से सख्त सजा दी जाये। ज्ञापन देने वालो में ट्रस्ट के शंकर लाल बिड़ला रमेश चंद्र बिड़ला रामेश्वर बिड़ला श्याम ईनाणी सत्यनारायण जाजु निर्मल मुंदडा जगदीश जागेटिया ओम प्रकाश शर्मा रामेश्वर तेली सहित कई महिलाये और पुरुष मौजूद थे।