मांडल कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन पर जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई: आधा दर्जन ट्रैक्टर व दो जेसीबी जब्त, खनन माफिया में मचा हड़कंप

मांडल कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन पर जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई: आधा दर्जन ट्रैक्टर व दो जेसीबी जब्त, खनन माफिया में मचा हड़कंप
X

मांडल (सोन‍िया सागर)। जिले में अवैध बजरी खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम (DST) ने मांडल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली कोठारी नदी में शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान अवैध बजरी खनन में लिप्त आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो जेसीबी मशीनों को मौके से जब्त किया गया, जबकि कई खनन माफिया और उनके वाहन मौका पाकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मांडल थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा डेयरी के पास कोठारी नदी में बड़े पैमाने पर अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद DST टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नदी क्षेत्र में दबिश दी। मौके पर मौजूद ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी से भरे हुए पाए गए, जो खनन स्थल से बजरी को अन्यत्र परिवहन करने की तैयारी में थे। इसके अलावा, दो जेसीबी मशीनें मौके पर बजरी भराई के कार्य में संलिप्त पाई गईं, जिन्हें भी तत्काल प्रभाव से जब्त कर लिया गया।

जब्त किए गए वाहन व मशीनें मांडल थाना परिसर में खड़ी की गई हैं, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस पूरी कार्रवाई से अवैध बजरी खनन में संलिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया है। कई वाहन चालक व जेसीबी ऑपरेटर मौके से भागने में सफल हो गए, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

DST की इस सख्त कार्रवाई से खनन माफियाओं में दहशत का माहौल बना है, वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से अवैध खनन पर नियंत्रण की दिशा में इसे एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन और परिवहन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, और इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Tags

Next Story