भगवानपुरा नंद घर पर केक काट मनाया बालिका का जन्मोत्सव

X
By - vijay |29 Nov 2025 5:49 PM IST
मांडल । महिला अधिकारिता विभाग कार्यक्रम और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित अर्पण सेवा संस्थान के तत्वावधान में ग्राम पंचायत भगवानपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र भगवानपुरा 6 में एक बच्ची के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। बालिका टीना खारोल, पुत्री चंदा खारोल और पुष्कर खारोल के जन्म पर आयोजित समारोह में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। नंद घर क्लस्टर सुपरवाइजर द्वारा बालिका तमन्ना को बेबी किट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नंद घर सुपरवाइजर कैलाश लाल सालवी ,ग्राम साथीन कृष्णा सोनी , , कार्यकर्ता साधना शर्मा , आशा सहयोगिनी फरीदा बानू,सहायिका कोयल तेली , हसीना बानू आदि मौजूद थे।
Next Story
