मांडल में सीएलजी मीटिंग आयोजित, त्योहारों को लेकर शांति और सुरक्षा की अपील

मांडल में सीएलजी मीटिंग आयोजित, त्योहारों को लेकर शांति और सुरक्षा की अपील
X

मांडल (सोन‍िया सागर) आगामी त्योहारों को लेकर मांडल थाना परिसर में सीएलजी (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक मांडल वृत्त मेघा गोयल ने की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सदस्यों से कहा कि आने वाले समय में हरियाली अमावस्या से लेकर रक्षाबंधन तक कस्बे के बत्तीस खंभों की छतरी पर मेला आयोजित होता है। इसके साथ ही कावड़ यात्रा, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और मोहर्रम जैसे प्रमुख त्योहार भी हैं। गोयल ने सभी से इन पर्वों को शांति, सद्भाव और आपसी सहयोग के साथ मनाने की अपील की।

बैठक में उपस्थित लोगों ने कस्बे की विभिन्न समस्याओं को लेकर सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि सावन महीने में तालाब की पाल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, इसलिए वहां पुलिस जवानों की तैनाती की जाए। वहीं बस स्टैंड पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, उसे सुधारने की मांग भी की गई।

इसके अलावा कस्बे में लगे कई सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं, जिन्हें जल्द दुरुस्त करवाने की मांग की गई। इस पर डीएसपी गोयल ने बताया कि ये कैमरे नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा द्वारा लगाए गए हैं। रिपेयरिंग के लिए कई बार ठेकेदार को सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यात्री प्रतीक्षालय में लोगो के बैठने की जगह नही मिलती है क्योकि उस जगह पर ऑटो वालो का जमावाड़ा लगा रहता है जिस कारण महिलाओ और अन्य लोगो को वहाँ पर बैठने की जगह नही मिलती है

बैठक में सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रमेश बुलिया, पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी, श्याम गिरी गोस्वामी, दिवाकर सोनी, ओमप्रकाश भंडिया, कन्हैयालाल राव, गोपाल माली और सत्यनारायण मंडोवरा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Tags

Next Story