मांडल में मोहर्रम को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित, समय पालन और सुरक्षा पर प्रशासन सख्त

मांडल में मोहर्रम को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित, समय पालन और सुरक्षा पर प्रशासन सख्त
X


मांडल |मांडल थाना परिसर में आगामी त्योहार मोहर्रम को लेकर शनिवार को सीएलजी (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी (एसडीएम) सी.एल. शर्मा और पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) मेघा गोयल ने भाग लेकर सीएलजी सदस्यों, शांति समिति प्रतिनिधियों और ताजिया आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समय पालन पर सख्त निर्देश

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस बार मोहर्रम का आयोजन निर्धारित समय के अनुसार ही किया जाएगा। जुलूस के लिए एक स्पष्ट समय सीमा तय की गई है, जिसके अनुरूप लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

एसडीएम सी.एल. शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी ताजिया आयोजकों को वालिंटियर्स की सूची समय पर देनी होगी पहचान के लिए अस्थाई आईडी कार्ड अनिवार्य होंगे। मोहर्रम का जुलूस शाम 6 बजे तक हर हाल में बड़े मंदिर चौक से रवाना हो जाना चाहिए।

डीएसपी मेघा गोयल की नाराजगी

बैठक के दौरान डीएसपी मेघा गोयल ने उन लाइसेंसधारकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई, जिन्हें पूर्व सूचना के बावजूद बैठक में नहीं देखा गया। उन्होंने कहा:

> “यह रवैया पूरी तरह असंवेदनशील है। यदि कल तक वालिंटियर्स की सूची नहीं दी जाती है, तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।”

प्रशासन की सख्ती

प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी , सभी नागरिकों से सौहार्दपूर्ण और अनुशासित सहयोग की अपील की गई है।

प्रमुख उपस्थिति

बैठक में थाना प्रभारी समेत पुलिस विभाग के अधिकारी, सीएलजी सदस्य और शांति समिति के प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें शामिल हैं वर्तमान सरपंच संजय भांडिया , पूर्व सरपंच रमेश बूलिया, पूर्व सरपंच जगदीश जाट , सत्यनारायण मूंदड़ा, दिवाकर सोनी, छीतर काबरा, भेरूलाल तड़बा, सुभाष सोनी, राधे जांगिड़, पूर्व सदर रसीद खां, सलीम, शकुर, इमरान मोहम्मद सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही मांडल प्रशासन ने मोहर्रम के आयोजन को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और समयबद्ध बनाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। आयोजनकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की चूक या देर से मिली जानकारी को गंभीरता से लिया जाएगा।

Tags

Next Story