जांगिड़ समाज ने विश्वकर्मा जयन्ति पर निकली शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में शनिवार को विश्वकर्मा जयन्ती श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई। समाजजनों द्वारा शोभायात्राएं निकाल भगवान विश्वकर्मा को नमन किया। जांगिड़ समाज द्वारा विश्वकर्मा जन्मोत्सव पर मंदिर को सजाया गया व मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया। जयन्ती पर विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा निकाली वहीं समाज के भगवान लाल ने बताया कि पुजारी छीतर दास वैष्णव द्वारा चारभुजानाथ का दुग्धाभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया। पुजारी परिवार द्वारा बैवाण को सजाया गया। चारभुजा मंदिर से शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ की। कस्बे वासियों द्वारा भगवान का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया। शोभायात्रा चारभुजा मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते पुनः चारभुजा मंदिर पहुंचने पर समाज बंधुओं द्वारा आरती कर प्रसाद वितरण किया। शोभायात्रा में ग्रामवासीयो ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर जांगिड़ समाज विकास कमेटी की बैठक आयोजित कर सामाजिक विकास पर चर्चा की गई। इस दौरान मोडू सुथार, देवा सुथार, बालु सुथार, कालू सुथार, राधाकिशन सुथार, सहित समाज के प्रबुद्धजन व युवा तथा महिलाएं उपस्थित रहे।
