बेरा में मधुमेह दिवस का आयोजन

बेरा में मधुमेह दिवस का आयोजन
X



मांडल _मांडल ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा बच्चों के साथ गतिविधि आयोजन किया गया । ब्लॉक मांडल में रा. उच्च. मा.वि. बेरा में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के फिल्ड कॉर्डिनेटर राहुल शर्मा के द्वारा हेल्थी स्कूल प्रोग्राम आरोग्य वर्ल्ड के द्वारा बच्चो के साथ गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है स्वास्थ संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई !

आज विधालय में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों को एक स्वस्थ और संतुलित जीवन शैली के बारे मैं बताया गया जिसमें मधुमेह रोग क्या है? मधुमेह रोग के प्रकार मधुमेह रोग से बचने के उपाय।

4 मधुमेह रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई,बच्चों को इन रोगों से कैसा बचा जाए सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से बताया धूम्रपान,फास्ट फूड,पानीपुरी,आइसक्रीम,कोका कोला का सेवन नहीं करना बताया और फलों का सेवन करना, हरी सब्जियां खाना, पौष्टिक भोजन करने की जानकारी दी।

Next Story