मांडल में पेयजल संकट गहराया, चार दिन तक बाधित रहेगी आपूर्ति

X


मांडल – लगातार हुई भारी बारिश के चलते कस्बे में पेयजल आपूर्ति अगले चार दिनों तक ठप रहेगी। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में हुई तेज बरसात से पेयजल विभाग के पंप हाउस में पानी भर गया, जिससे वहां लगी करीब पाँच मोटरें जलमग्न हो गईं।

अधिकारियों ने बताया कि मोटरों को सुखाने और दुरुस्त करने में करीब चार दिन का समय लगेगा। इस कारण कस्बे के रोशन नगर, गोपाल द्वारा, स्कूल क्षेत्र, मोहन कॉलोनी, चारभुजा कॉलोनी, महेश कॉलोनी, गूड़ा, गुर्जरों का गूड़ा, सन्तोकपुरा, स्टेशन नगर सहित तालाब के पास स्थित टंकी से होने वाली जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

स्थानीय निवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था पर निर्भर रहना होगा। विभाग ने नागरिकों से पानी का संयमपूर्वक उपयोग करने की अपील की है।

Tags

Next Story