पाइप लाइन टूटने से एक बार फिर पेयजल सप्लाई डगमगाई

X
By - vijay |31 Oct 2025 11:30 AM IST
मांडल कस्बे में शुक्रवार को एक बार फिर पेयजल सप्लाई बाधित हो गई। जानकारी के अनुसार, यक्षणी माता मंदिर के पास हैंडपंप हटाने के दौरान मुख्य पेयजल पाइप लाइन क्रैक हो गई, जिससे टंकी का हजारों लीटर पानी बहकर व्यर्थ चला गया।
इस पाइप लाइन टूटने के कारण कस्बे की चारभुजा कॉलोनी, प्रतापनगर, महेश कॉलोनी , इंदिरा कॉलोनी मोहन कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में आज पेयजल सप्लाई नहीं हो सकेगी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि विभाग में कर्मचारियों की कमी के चलते समय पर मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है। वहीं, जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पाइप लाइन दुरुस्त होते ही सप्लाई पुनः शुरू कर दी जाएगी।
Next Story
