साधारण सभा की बैठक हुई निरस्त
मांडल ( सोनिया सागर ) मांडल पंचायत समिति श्रेत्र की साधारण सभा की बैठक आकस्मिक अप्रिय कारणों के चलते निरस्त की गई । मांडल पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को प्रधान शंकर लाल कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली थी जिसमें मुख्य अतिथि विधायक उदय लाल भड़ाना उपस्थित रहने वाले थे लेकिन अप्रिय कारणों के चलते बैठक को विकास अधिकारी द्वारा अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दिया l बैठक आकस्मिक निरस्त होने के बाद पंचायत समिति परिसर में विधायक उदय लाल भड़ाना ने आए सरपंच और अधिकारियों से बातचीत की और आमजन को सरकार की तरफ से चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने को लेकर चर्चा की । वही 26 जनवरी को आयोजित उपखंड स्तर पर समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई चर्चा के दौरान उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा ने कार्यक्रम स्टेडियम में आयोजित होने संबंधित जानकारी दी।