भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर सुशासन एवं अनुशासन दिवस मनाया

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर सुशासन एवं अनुशासन दिवस मनाया
X

मांडल। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर बुधवार को सुशासन एवं अनुशासन दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मांडल थाना परिसर में गरिमामय वातावरण में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अगुवाई मांडल थानाधिकारी रोहिताश यादव ने की। थाना परिसर में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सुशासन, अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से आमजन की सेवा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उनकी तस्वीर को सलामी देकर सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर भी प्रकाश डाला गया।

थानाधिकारी रोहिताश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सादगी, अनुशासन और सुशासन का प्रतीक रहा है। उनके आदर्श आज भी प्रशासन, पुलिस व्यवस्था और जनसेवा से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन एवं अनुशासन दिवस मनाने का उद्देश्य इन्हीं मूल्यों को व्यवहार में उतारना है।

कार्यक्रम में थाना स्टाफ के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। समापन पर सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी के बताए मार्ग पर चलने और अपने कर्तव्यों का निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लिया।

Tags

Next Story