एच बी एस का निर्माण शिव सेना के तर्ज पर किया गया 30 हजार सदस्य

मांडल विधानसभा क्षेत्र के पालना के देवनारायण मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय हिन्दू भोज सेना ( HBS) के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर के जन्मोत्सव पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया गया इस दौरान अध्यक्ष गुर्जर को जन्मोत्सव की बधाई देने वाले समर्थकों ओर शुभचिंतकों का तांता लग गया , वही गुर्जर ने खड़ेश्वर महाराज की तहरीर पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया इसके बाद जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ वही पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया बिना नंबरी और काले कांच की गाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही करते दिखाई दिए , वही जन्मोत्सव कार्यक्रम में मांडल पूर्व प्रधान गोपाल सारस्वत ब रामपाल चौधरी भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेस ओर भाजपा के कई कार्यकर्ताओं की मौजूदगी राजनीतिक हल्के में हलचल पैदा कर रही हैं ।
हिंदू भोज सेना के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने कहा कि भीलवाड़ा में शिव सेना की तर्ज पर सनातन धर्म ओर गो माता की सेवार्थ एच बी एस ( राष्ट्रीय हिन्दू भोज सेना ) का निर्माण किया गया है इसमें 30 हजार भीलवाड़ा जिले के अलग अलग क्षेत्रों के युवा जुड़े हुए हैं , देव नारायण भगवान ओर भीलवाड़ा की जनता ओर युवाओं का आशीर्वाद रहा तो राजनीति में भी कदम रखेंगे ।