चमनपुरा में तेज बारिश का कहर: मकान की दीवार ढहने से बुजुर्ग दंपती गंभीर घायल, बसपा जिलाध्यक्ष पहुंचे मौके पर

मांडल उपखंड क्षेत्र के नजदीकी वाले ग्राम चमनपुरा में बीती रात्रि अचानक आई तेज बारिश ने एक बड़ा हादसा घटित कर दिया। भारी वर्षा के कारण गांव में स्थित एक पक्का मकान क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में घर में रह रहे नंदलाल बैरवा (उम्र 65 वर्ष) और उनकी पत्नी श्रवणी देवी बैरवा (उम्र 62 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिर में चोट, पैर में फ्रैक्चर
हादसे के समय दोनों बुजुर्ग दीवार के पास ही बैठे हुए थे। दीवार गिरने से नंदलाल बैरवा के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि श्रवणी देवी का एक पैर फ्रैक्चर हो गया। घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों घायलों को मलबे से बाहर निकाला और मांडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
बारिश बनी मुसीबत, प्रशासन अलर्ट
गांव में अचानक हुई तेज बारिश के चलते कई कच्चे-पक्के मकानों को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि मकान पुराना होने के कारण भारी बारिश का दबाव नहीं झेल पाया और दीवार गिर गई।
बसपा जिलाध्यक्ष ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की सूचना मिलते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष रामेश्वर बैरवा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। जिलाध्यक्ष ने मुआयना करते हुए संबंधित अधिकारियों से बात कर मुख्यमंत्री प्राकृतिक आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।
प्रशासन से सहायता की मांग
स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से अतिशीघ्र आर्थिक सहायता, मकान पुनर्निर्माण में सहयोग तथा पीड़ितों को संपूर्ण इलाज उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही गांव में वर्षा से प्रभावित अन्य मकानों का भी सर्वे कर सहायता की अपेक्षा जताई है।
