मांडल में बालिका शिक्षा को बढ़ावा, छात्राओं को मिली साइकिलें

मांडल कस्बे में स्थित पी एम राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना ने पात्र बालिकाओं को साइकिलें वितरित कर उन्हें शिक्षा की ओर निरंतर अग्रसर रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक उदय लाल भड़ाना द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत शर्मा ने अतिथियों का अर्पणा पहनाकर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
अपने संबोधन में विधायक भड़ाना ने कहा कि बालिका शिक्षा समाज की प्रगति की आधारशिला है। सरकार की यह योजना दूर-दराज़ से विद्यालय आने-जाने वाली छात्राओं के लिए सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध कराकर न केवल उनकी उपस्थिति बढ़ाएगी, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को भी सुदृढ़ करेगी। उन्होंने छात्राओं से नियमित अध्ययन करने और शिक्षा को जीवन में सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर रमेश लड्ढा, छीतर काबरा, सुभाष सोनी, राधे जांगिड, किशन किर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
अंत में विद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिथियों, शिक्षकों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था, जिसने इस पहल की सार्थकता को और मजबूत
