क्रिकेट प्रतियोगिता में जींद्रास टीम विजेता, तीन छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन

क्रिकेट प्रतियोगिता में जींद्रास टीम विजेता,  तीन छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) विद्यार्थी जीवन में खेल महत्वपूर्ण है अध्ययन के साथ-साथ विद्यार्थी किसी भी प्रकार के खेल मे भाग लेता रहे तो वह शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ रहकर भी अपने जीवन का संपूर्ण विकास कर सकता है साथ ही खेल को खेल की भावना से भी खेलना चाहिए, अनुशासन में रहकर, खेल के नियमों का पालन करते हुए जो खिलाड़ी खेलता है वही आगे बढ़ता है l उक्त विचार शुक्रवार को निकटवर्ती ग्राम पंचायत जिंद्रास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा जिला स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दड़ावत आसींद में आयोजित समापन समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार नागला नें व्यक्त किए l

उन्होंने कहा कि हार या जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं हारने वाले खिलाड़ी को हताश नहीं होना चाहिए बल्कि खेलने में जो कमी रही उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए जबकि विजेता होने वाले को अति उत्साहित नहीं होना चाहिए l साथ ही विद्यालय की तीन बालिकाओं के राज्य स्तर पर चयन होने पर शनिवार को ग्रामीणों द्वारा बालिकाओं के विद्यालय पहुंचने पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के संस्था प्रधान व प्रधानाचार्य जीवन खान ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि 19 वर्षीय ( छात्रा वर्ग ) क्रिकेट प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दड़ावत (आसींद) में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जिंद्रास की टीम विजेता रही व उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भभाणा (करेड़ा ) रही साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय विद्यालय की टीम से तीन बालिकाओं मोनिका चौहान, भाग्यश्री चौहान एवं हेमलता चौहान का राज्य स्तर पर चयन किया गया है l बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन होने पर ग्रामीणों ने समूचे विद्यालय स्टाफ व शारीरिक शिक्षक शंभू सिंह सोलंकी विद्यालय के संस्था प्रधान एवं भाग लेने वाली बालक बालिकाओं का माला पहनकर तिलक लगाकर स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की l इस अवसर पर देवनारायण के भोपा बक्षु लाल गाडरी, जीएसएस अध्यक्ष ईश्वर लाल, एसएमसी अध्यक्ष कस्तूरमल गाडरी व कई गणमान्य उपस्थित थे l

Next Story