भगवानपुरा में 6 से 8 नवम्बर तक केजीबीवी जिला स्तरीय प्रतियोगिता

X
By - vijay |4 Nov 2025 6:26 PM IST
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) कस्तुरबा गांधी ( KGBV ) आवासीय विद्यालय टाइप I,III,IV की जिला स्तरीय खेलकूद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक केजीबीवी टाइप III भगवानपुरा, ब्लॉक- मांडल में किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र त्रिपाठी ने दी । उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे जिले के 12 ब्लॉक की 17 वर्ष एवं 19 वर्ष की बालिकाओ की कुल 24 टीमे भाग लेगी । टीमो का पंजीयन बुधवार 5 नवम्बर शाम को होगा । जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियो का मंगलवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र त्रिपाठी ने अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए ।
Next Story
