मांडल में काउ कैप्चर बना हादसों का अड्डा

मांडल में काउ कैप्चर बना हादसों का अड्डा
X

मांडल (सोन‍िया सागर) । उपजिला राजकीय सेनानी ब्रह्म भट्ट सामुदायिक चिकित्सालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर बना काउ कैप्चर विगत कई समय से टूटा हुआ पड़ा है, जो अब सुविधाजनक प्रवेश का साधन नहीं, बल्कि हादसों का अड्डा बन गया है। यह टूटा काउ कैप्चर न केवल मरीजों और उनके परिजनों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, बल्कि यहां आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।

मरीजों और परिजनों की परेशानी

मरीजों को लेकर आने वाली एम्बुलेंस और निजी वाहनों के चालकों को इस टूटे कैप्चर के कारण गाड़ियों को संतुलित रखने में खासी दिक्कतें आती हैं। वहीं दोपहिया वाहन चालक अक्सर इसमें फंसकर गिर जाते हैं, जिससे घायल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। कई बार दुपहिया वाहन चालक इस काउ कैप्चर में फंसकर चोटिल हो चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन और संबंधित विभाग इस समस्या की ओर लगातार आंखें मूंदे बैठा है।

प्रशासन की लापरवाही

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसी रास्ते से चिकित्सालय के डॉक्टर, स्टाफ और चिकित्सा अधिकारी भी प्रतिदिन आना-जाना करते हैं, लेकिन उनकी ओर से अब तक इस समस्या के समाधान को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। मरीजों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर जो जिम्मेदारी प्रशासन पर है, वह स्पष्ट रूप से उपेक्षा का शिकार हो रही है।

स्थानीय नागरिकों की मांग

स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों ने इस स्थिति पर रोष जताते हुए संबंधित विभाग से मांग की है कि इस काउ कैप्चर की तुरंत मरम्मत करवाई जाए या वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके और मरीजों को राहत मिल सके।

आवश्यकता है प्राथमिकता

जनसुविधाओं से जुड़ी बुनियादी समस्याओं की अनदेखी सीधे आमजन की सुरक्षा और सुविधा को प्रभावित करती है। मांडल के इस प्रमुख राजकीय चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर टूटा हुआ काउ कैप्चर प्रशासन की लापरवाही का प्रतीक बन गया है। आवश्यकता है कि इसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक करवा कर मरीजों और आमजन को राहत दी जाए, जिससे अस्पताल तक सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित हो सके।

Tags

Next Story