लुहारिया के विद्यालयों में हुआ मेघा PTM का आयोजन

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) मांडल उपखंड की लुहारिया पंचायत के विद्यालयों में राजस्थान सरकार के आदेशानुसार आज मेघा PTM का आयोजन किया गया , महात्मा गांधी विद्यालय -लुहारिया में प्रारंभिक जिला अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्धी ने निरीक्षण किया व बच्चों को उद्बबोधन दिया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय -लुहारिया में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ व स्व.सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, विचार पर विशेष चर्चा की गई।प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान के तहत बच्चों का पठन कौशल व उपस्थिति सहशैंक्षिक गतिविधि के बारे में अभिभावकों से चर्चा की गई एवं बच्चों की प्रगति के बारे में बताया गया।इस अवसर पर विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाचार्य नारायण लाल सेन,सरपंच प्रतिनिधि (समाजसेवी) भेरू लाल सालवी, विधायक प्रतिनिधि मुकेश गाडरी (रामगढ़), शिव लाल जोशी , वरिष्ठ अध्यापक राधेश्याम डाकौत,विद्यालय स्टॉफ सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
