मोहर्रम का जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ निकाला

मोहर्रम का जुलूस  ढोल नगाड़ों के साथ निकाला
X

मोड का निंबाहेड़ा कस्बे में निकाला मोहर्रम का जुलूस मढोल नगाड़ों के साथ निकाला ताजिया मोड़ का निंबाहेड़ा धार्मिक उत्साह के साथ निकाला गया कस्बे में 5 तारीख शनिवार को रात में लाइसेंस धारी ने बताया कि कत्ल की रात के दिन ताजिया जामा मस्जिद से इमाम बाडा पर मुकाम लगाया गया और रात भर हैरतअंगेज अखाड़ा प्रदर्शन एवं मातमी धुन के साथ वापस मुकाम पर लगाया गया रविवार सुबह 11 बजे मुकाम उठाया गया और सदर बाजार होते हुए ठिकाना गढ़ में मुकाम लगाया और आशिक ए रसूल कमेटी के मेंबरों ने अखाड़ा प्रदर्शन किया ताजिया माली मोहल्ला से होते हुए बस स्टैंड पहुंचा और इस मौके पर समाजसेवी सत्यनारायण खटीक उर्फ सत्तू काका ने जुलूस में छबील का ओर पुष्प वर्षा का प्रोग्राम रखा इस मौके पर मुस्लिम समाज के मोतबीर लोगों से सत्तू काका उर्फ सत्यनारायण खटीक का माला एवं साफा पहना कर हौसला अफजाई की ओर कौमी एकता भाईचारा की मिसाल पेश की l

Next Story