भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर लोक संस्कृति की झलक ,फागोत्सव में उमड़े लोग,,,,

भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर लोक संस्कृति की झलक ,फागोत्सव में उमड़े लोग,,,,
X

मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी) शुक्रवार को आसींद क्षेत्र के विख्यात अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर होली स्नेह मिलन और फाग महोत्सव का आयोजन किया गया । मंदिर परिसर में बजते ढोल नगाड़े वह चंग की थाप के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्र बांकिया की मधुर आवाज के साथ जब फागोत्सव में सैकड़ो देव भक्तों ने लोक गैर नृत्य किया तो राजस्थान की लोक संस्कृति जीवंत हो उठी,


मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि शुक्रवार को हजारों श्रद्धालु की भीड़ सुबह से ही देवनारायण के दर्शन को उमड़ने लगी , सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ । भगवान श्री देवनारायण की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर पंचामृत के साथ भगवान श्री देवनारायण की बाल प्रतिमा का स्नान करवाया , बाल प्रतिमा को रथ विराजित कर मालासेरी डूंगरी की परिक्रमा कराई , महिलाएं नाचती गाती हुई मंगल गीत गाती हुई रथ के साथ मालासेरी डूंगरी की परिक्रमा की । माता साडू मातृ शक्ति संगठन द्वारा मालासेरी डूंगरी एवं माता साडू को चुनरि ओढ़ाई, इस कार्यक्रम में पूरे राजस्थान से देव भक्त भाग लेने के लिए पहुंचे 9:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक आयोजित होने वाले महोत्सव में आस्था उमंग लोक नृत्य वह भक्ति का अनूठा संगम दिखा ।

कुंभ प्रयागराज, काशी मथुरा, पुष्कर , शाहपुरा से आए संत महंतो का मंदिर समिति की ओर से स्वागत किया गया ।

श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में आए तो महिलाओं ने सोने चांदी के आभूषण एवं पारंपरिक परिधान के साथ फागोत्सव में भाग लिया ।

वही भगवान श्री देवनारायण की बाल प्रतिमा पर श्रीनाथ जी के नाथद्वारा से लाए गुलाल, संगम का पवित्र जल के साथ गुलाब केसरिया कमल पुष्प चढ़ाकर फागोत्सव मनाया,

गैर नृत्य राजस्थान का पारंपरिक नृत्य है यह हमारी समृद्ध परंपरा का हिसा है, वही मालासेरी डूंगरी देव अखाड़ा अन्न क्षेत्र महाकुंभ प्रयागराज में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया ।

इस मौके पर बुड्ढा पुष्कर के महंत बालक दास , सीता बाड़ी के महंत धर्मदास जी महाराज, नागा अखाड़े के कार्तिक गिरी महाराज, जोधगढ़ के नारायण दास महाराज, संत निर्मल राम महाराज , मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल, पुजारी भोमाराम पोसवाल, पुजारी देवकरण पोसवाल, मंदिर के अध्यक्ष जयदेव चाड़ , तेजमल पोसवाल, सुखदेव पोसवाल, हिंदू राम सहित कई लोग मौजूद रहे।

वही राजस्थान भर से आए देवनारायण मंदिर के पुजारी , सहित सरपंचगण जनप्रतिनिधि सहित जैन समाज सहित सर्व समाज के प्रबुद्ध जनों का स्वागत किया।

Next Story