निशुल्क सहायता शिविर का आयोजन

मांडल= उड़ान शिक्षण एवं सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु निशुल्क सहायता शिविर का रोशन नगर दरगाह परिसर में आयोजन किया गया। जिसमें कुल 50 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया और पात्रतानुसार 23 विद्यार्थियों के फॉर्म भरे गए । शिविर कन्वीनर एडवोकेट इरफान मंसूरी ने बताया कि ग्रामीण विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में मदद कर उन्हें सरल और सुलभ मार्गदर्शन दिया गया। सह सचिव इमरान बिसायती ने बताया कि संस्था द्वारा शीघ्र ही नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों के लिए जल्द ही कोचिंग सेंटर प्रारंभ किया जाएगा
शिविर को सफल बनाने में ए वन कंप्यूटर एवं ई-मित्र, के. जी.एन.कंप्यूटर एवं ई-मित्र, जी एन ई-मित्र केंद्र, सनराइज ई-मित्र केंद्र का विशेष सहयोग रहा।
इस आयोजन में संस्थान के अध्यक्ष मो. इमरान मंसूरी सहित सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
