स्कूल के सामने भूमि पर मलबे के ढेर

स्कूल के सामने भूमि पर मलबे के ढेर
X

कबराड़िया राकेश जोशी. |कबराड़िया सरकारी स्कूल के सामने खाली पड़ी जमीन पर मलबे का ढेर लगा हुआ है ।स्कूल प्रशासन का कहना है कि मलबे से आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। इससे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बच्चों के लिए शिक्षा का मंदिर अब वहां फैली गंदगी के कारण नरक के समान हो गया है।इस कारण कूड़ा बुरी तरह से सड़ने लगता है और दिनभर स्कूल में दुर्गंध भरा माहौल रहता है और मच्छरों का साम्राज्य हो गया हैं। स्टाफ सदस्यों ने बताया कि स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मिल भोजन तैयार किया जाता है, लेकिन गंदगी के चलते स्कूल परिसर में दिन भर मक्खियां भिन्न-भिन्नाती रहती है। इससे न केवल विद्यार्थियों को पढ़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है, बल्कि शिक्षकों को पढ़ाने में परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं गंदगी कारण विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। लोगो ने बताया कि इसको लेकर वे कई बार ग्राम पंचायत में शिकायत कर चुके है, लेकिन स्थिति जैसे की तैसे बनी हुई है।

Next Story