पीथास उपकेंद्र ने 41 गायों का किया टीकाकरण और टैगिंग

X
By - vijay |9 Oct 2025 1:11 PM IST
मांडल तहसील के पीथास ग्राम में आज राजकीय पशु चिकित्सा उपकेंद्र पीथास के प्रभारी एवं पशुधन निरीक्षक जितेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा श्री देवनारायण गौशाला मालीखेड़ा पीथास में खुरपका - मुंहपका (एफएमडी )रोग से बचाव के लिए 41 गायों के वैक्सीन एवं टैग लगाए गए l पशुधन निरीक्षक जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि खुरपका- मुंहपका (एफएमडी) रोग अत्यधिक संक्रामक और गंभीर वायरस बीमारी है जो मवेशियों के खूरो और मुंह में छाले एवं घाव हो जाते हैं l*
Next Story
