मकर संक्रांति के पर्व पर भजन कीर्तन कर प्रासाद वितरण किया
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) मकर संक्रांति के पर्व पर भगवानपुरा में स्थित सभी मंदिरों में जहां अलग-अलग व्यंजनों के भोग लगाए वहीं भगवान नृसिंह जी के मंदिर में मकर संक्रांति के पर्व पर महिलाओं एवं बालिकाओं ने रंगोली सजाकर पतंगो से मंदिर का श्रंगार कर दिन भर भजन कीर्तन कर प्रासाद वितरण किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार नृसिंह मोहल्ले मे स्थित भगवान नृसिंह मंदिर पर मकर संक्रांति पर सवेरे से ही बालिकाओं ने रंगोली बनाना शुरू किया और दोपहर से ही महिलाओं ने भजन कीर्तन कर त्यौहार का आनंद लिया वही शाम को प्रासाद वितरण कर त्यौहार मनाया ।इसी प्रकार भगवान चारभुजा नाथ मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर , बंशी वाले मंदिर, रघुनाथजी मन्दिर , राध कृष्ण मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, शिव मंदिर पर भी कहीं तिल के लड्डू तो कहीं दूध का खींच तो कहीं मिठाई के व्यंजनों का भोग लगाकर प्रासाद वितरण कर मकर संक्रांति पर्व मनाया इस प्रकार इस पर्व पर ग्रामीणों द्वारा गायों को घास डाला गया एवं विभिन्न तरह के दान पुण्य कर त्यौहार को मनाया गया ।मकर संक्रांति के इस पर्व पर मंगलवार प्रातः से ही गांव मैं दान पुण्य कर वहीं युवाओं ने सतोलिया ,क्रिकेट ,मारदड़ी आदि खेल को खेल कर पर्व को मनाया ।