मांडल उप जिला चिकित्सालय में फल वितरण कर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मोत्सव
मांडल (सोनिया सागर)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव के अवसर पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता, गो भक्त गोपाल गुर्जर सहित हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मांडल उपजिला चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरित किए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की कामना की गई।
कार्यक्रम में गोपाल गुर्जर के साथ विहीप के श्यामलाल गिरी, घनश्याम तड़बा, संजय सालवी, गिरिराज, शिव गिरी, दिनेश गुर्जर, कालू गुर्जर, मोनू गारी, गोरधन, भेरू, राजू कालबेलिया, कमलेश गारी, छोटू बैरवा और लाला बैरवा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा नेता गोपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व पटल पर भारत को नई पहचान दिलाई है। उन्होंने सनातन धर्म और गो सेवा को वास्तविक स्वरूप प्रदान करने के साथ ही देश की जनता में नई ऊर्जा का संचार किया है। उनके 75वें जन्मोत्सव को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए आज मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई है।
