मांडल–ब्यावर बाईपास स्थित मंदिर से रामदेव जी की मूर्ति चोरी, क्षेत्र में सनसनी


मांडल (सोनिया सागर)। मांडल–ब्यावर बाईपास पर BSNL टावर के पास स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से रामदेव जी की करीब 3 फीट ऊँची मूर्ति अज्ञात चोरों द्वारा चुराकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल कुम्हार ने बताया कि विगत चार वर्षों से उक्त स्थल पर नियमित रूप से राम रसोड़े का आयोजन किया जा रहा था। रामदेव जी की मूर्ति को विधि-विधान से मंदिर परिसर में स्थापित किया गया था, जिसे बीती रात अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
मंदिर के पुजारी रामेश्वर लाल ने बताया कि सुबह जब वे मंदिर पहुंचे तो देखा कि रामदेव जी की मूर्ति गायब थी और मंदिर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर FSL टीम द्वारा भी पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया गया।
इस संबंध में थानाधिकारी रोहिताश यादव ने बताया कि मंदिर से चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, ग्रामीणों से जानकारी ली गई है तथा साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा और साथ ही क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश जारी है।
