मनोकामना पूरी होने पर बाइक से पहुंचे जयपुर

मनोकामना पूरी होने पर बाइक से पहुंचे जयपुर
X

मांडल ( केके भण्डारी ) मनोकामना पूरी होने की कोई प्रतिज्ञा करता है तो उसे वापस पूरी भी की जाती है । ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे से सामने आया है । मांडल निवासी सुनील भट्ट ने की प्रतिज्ञा थी कि यदि उनके नेताजी उदयलाल भडाणा चुनाव जीतकर विधायक बन जाते हैं तो वह बाइक से जयपुर विधानसभा तक जाएगा और अपनी ये मनोकामना पूरी हो जाने पर सुनील भट्ट अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करते हुए अपने मित्र भेरू लाल सेन के साथ रविवार को बाइक द्वारा मांडल से जयपुर पहुंचे । जहां पर मांडल विधायक उदय लाल भडाणा द्वारा साफा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया । सुनील इससे पहले भी बाल बढ़ाने और चप्पल नहीं पहनने की प्रतिज्ञा पूरी कर चुके हैं और इस प्रतिज्ञा को अपनी मनोकामना पूर्ण होने के तक निभाया भी था ।

Next Story