बड़लियास में राष्ट्रीय एकता दिवस पर धावकों ने दिखाई एकता की मिसाल, रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

X
By - vijay |31 Oct 2025 11:10 AM IST
बड़लियास (रोशन वैष्णव) बड़लियास में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। बड़लियास थाना पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर से चंवरा के हनुमान जी तक दौड़ लगाकर कर उन्होंने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। C i थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत के नेतृत्व में हुई, जिसमें थाना स्टाफ के साथ-साथ सीएलजी सदस्य, और अन्य लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर लेकर एक भारत - श्रेष्ठ भारत और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के नारे लगाए।
थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाया जाने वाला यह दिवस राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देता है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली ।
Next Story
