सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत बड़लियास में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर, खातेदार को तुरंत मिली राहत

सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत बड़लियास में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर, खातेदार को तुरंत मिली राहत
X


बड़लियास (रोशन वैष्णव) आज सेवा पर्व पखवाड़े के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर ग्राम पंचायत बड़‌लियास में आयोजित किया गया जिसमे मांडलगढ़ विधायक खंडेलवाल,व विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपखंड अधिकारी, तान्या रेनवा, तहसीलदार, रामकिशोर मीणा, नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, गोवर्धन वैष्णव, सचिव भेरु लाल गुर्जर, प्रशासक प्रकाश चंद्र रेगर, अमरचंद रेगर, देवा लाल रेगर, शिव शर्मा, मदन प्रजापत, मुकेश शर्मा, साहिल पाराशर, छोटू रेगर, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। उक्त शिविर में राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्य यथा नामान्तरकरण, खाता शुद्धि, फार्मरआई.डी. रजिस्ट्रेशन, किसान गिरदावरी एफ आदि कार्य सम्पादित किए गए। इसी कम में शिविर के दौरान खातेदार लादू पिता काना दरोगा ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि मेरी भूमि ग्राम बड़लियास में खाता संख्या 583 में मेरा नाम लादू पिता खाना दरोगा अंकित है जिसे लादू पिता काना जाति दरोगा दर्ज किया जावे। उक्त प्रकरण को तहसीलदार कोटड़ी ने गंभीरता से लेकर संबंधित दस्तावेजों की जांच करवाही जाकर खाता शुद्धि के तहत प्रकरण दर्ज कर हाथोहाथ निर्णय करते हुए उक्त खाता संख्या 583 में लादू पिता काना जाति दरोगा दर्ज करवा कर प्रार्थी को राहत प्रदान की गयी।

Tags

Next Story