सबका साथ सबका विकास ही हमारे समाज का लक्ष्य होना चाहिए - कुमावत

मोड का निंबाहेड़ा में आयोजित श्री सांवरिया कुमावत समाज संस्थान झरणेश्वर महादेव आलमास के जनप्रतिनिधि व कर्मचारी प्रतिभा सम्मान समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के देवस्थान, पशुपालन, डेयरी एवं गोपालन मंत्री श्री जोरा राम कुमावत ने समाज में व्याप्त कुरीतियां को पीछे छोड़कर शिक्षित होने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज को अपने बच्चों को शिक्षा देकर के जागरूक बनाना चाहिए शिक्षा ही सभी समस्याओं का निवारण है। हम सबको मिलकर सबका साथ सबका विकास ही लक्ष्य रखना चाहिए। समाज के प्रत्येक जनप्रतिनिधि और अधिकारी को सभी वर्गों का ध्यान रख करके सभी का काम समय पर पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने समाज के लिए जिला मुख्यालय पर छात्रावास निर्माण के लिए जमीन आवंटन और मंदिर प्रांगण में एक सामुदायिक भवन निर्माण के समर्थन में जल्दी काम पूरा करने का आश्वासन दिया।
आज के प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक नानुराम कुमावत ने कुमावत समाज के लिए जिला मुख्यालय पर छात्रावास हेतु जमीन आवंटित करने और इस प्रांगण में एक समुदायिक भवन निर्माण की मांग मंत्री महोदय के समक्ष रखी। किसान वर्ग की कुमावत समाज के ईमानदारी की मिसाल पेश की और समाज में विभिन्न प्रतिभाओं का परिचय कराया और समाज के विकास पर जोर दिया इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मांडल विधायक उदय लाल भडाणा ने समाज के समस्त काम करने की जिम्मेदारी ली और समाज के एक छोटे से छोटे व्यक्ति के लिए भी हमेशा उपलब्ध रहने का वादा किया। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ तुलसीराम ने बताया कि आज के कार्यक्रम में समाज में जागृति, उन्नति, विकास और युवाओं के मार्गदर्शन के लिए यह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसका लक्ष्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाना और समाज के युवाओं को शिक्षित होकर आगे बढ़ कर मेहनत करके अपने परिवार का ईमानदारी संचालन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत ने समस्त अतिथियों और समाज की प्रतिभाओं का मान सम्मान किया और कार्यक्रम को आयोजित करने वाली कार्यकारिणी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल लाल अडानियां लक्ष्मीपुरा ने किया था। आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज के सिरमौर प्रभु लाल कुमावत पुलिस उपाधीक्षक गंगरार, कुमावत समाज के विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष शंकर लाल मेरावंडिया अहमदाबाद, ब्रजमोहन देतवाल धानेश्वर, रामेश्वर पीलोदिया चावंडिया, सोहनलाल माननिया झरना महादेव अध्यक्ष, दुर्गा लाल बंबोरिया दक्षिणी पश्चिमी जोन अध्यक्ष, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष बंसीलाल बंबोरिया, समाज के विभिन्न जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य बालूराम, पंचायत समिति सदस्य राजू लाल, मंजू देवी, सरपंच जगदीश झालरिया, गोपाललाल परासोली, रामनिवास गांगलास, सीमा देवी कंवलियास, संपत माननीय चावंडिया, प्रधानाध्यापक प्रभु लाल डॉ रमेश कुमावत डॉक्टर सुरेश कुमावत गिरदावर सोहनलाल, गिरदावर जगदीश चंद्र, भामाशाह परमेश्वर कुमावत नारायण कुंवाल, नारायण घोडेला, सुखदेव कुमावत, मुकेश कुमावत सीडीपीओ, भंवरलाल गोडला, लक्ष्मण लाल पूर्व गिरदावर, वृद्धि चंद व्याख्याता, संपत लाल व्याख्याता आदि उपस्थित थे