SCERT उदयपुर द्वारा समग्र प्रगति पत्र कार्यशाला आयोजित

X
By - मदन लाल वैष्णव |22 Nov 2024 5:02 PM IST
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन भीलवाडा में SCERT उदयपुर द्वारा आयोजित *समग्र प्रगति पत्र कार्यशाला* में मोहित सिंह व्याख्याता भूगोल ने फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में पायलटिंग की तथा कक्षा 7 की छात्रा कश्यपी व्यास का हॉलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड तैयार करवाया, जिसमें सहपाठियों एवं विषय अध्यापकों द्वारा फीडबैक दिया गया, साथ ही स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान मोहम्मद फारुख रंगरेज ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इसके पश्चात् समस्त स्टॉफ को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या प्रारूप 2022 पर चर्चा कर इसकी जानकारी प्रदान की।
Next Story
