स्कूली बालक बालिकाएं दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना

स्कूली बालक बालिकाएं दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) मांडल एवं करेड़ा ब्लॉक के विद्यालय में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चयनित हुए 30-30 बालक बालिकाओं के समूह को आज ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों के दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर मीणा ने छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान एवं सामान्य ज्ञान भी अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कड़ी है । उन्होने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थी को ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों की जानकारी के अलावा और भी कई सामान्य ज्ञान की जानकारियां भी प्राप्त होती है इसलिए समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण की एक विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है । उक्त विचार शुक्रवार को मांडल एवं करेड़ा ब्लॉक के 30-30 छात्र-छात्राओं के दल को शैक्षणिक भ्रमण हेतु रवाना करते समय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने व्यक्त किये । इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में मांडल व करेड़ा ब्लॉक के विद्यार्थियो को भ्रमण से नवीन ज्ञान का संचार होगा । अतः यह मांडल एवं करेड़ा ब्लॉक के लिए गर्व का विषय है उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे होनहार बालक बालिकाओं का चयन हुआ है जो शिक्षा के क्षेत्र में भी सर्वोपरि है और पर्यटन के क्षेत्र में भी बहुत कुछ नवीन जानकारी व ज्ञान अर्जित करेंगे । इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति नारायण लाल रेगर ,राजेश खोईवाल , शारीरिक शिक्षक बृजेंद्र कुमारशर्मा ,किरण खटीक ,योगेश तिवाड़ी आरपी सी डब्ल्यू एस एन , कनिष्ठ लिपिक प्रेमलाल रेगर , एम आई एस पन्नालाल गारु समेत कई उपस्थित थे। छात्र छात्राओ का यह दल उदयपुर एवं राजसमंद जिलों के ऐतिहासिक व पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर शनिवार को पुनः मांडल पहुंचेंगा ।

Next Story