विधालय के मार्ग पर भरा पानी, छात्र परेशान
X
By - राजकुमार माली |22 Aug 2024 7:05 PM IST
मांण्डल लेसवा पंचायत मे पीली का खेडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे चारो तरफ दो महीने से बारिश का पानी भरा हुआ जहा स्थानीय बच्चो को आने जाने बहुत कठिनाई का सामान करना पड रहा .
विद्यालय के तरफ PWD रोड निर्माण कार्य चला लेकिन रोड का सही तरह से निर्माण नही हुआ और यहां पर बारिश का पानी भरा रहता है सचिन और सरपंच को सूचना दी तो अनदेखा करके चले गए जिससे छात्रों को आने जाने में परेशानिया उठानी पड रही हे
Next Story
