मांडल में स्ट्रीट डॉग का आतंक,आधे दर्जन लोगों को बनाया शिकार, बाइक सवार घायल

मांडल। कस्बे में बीती रात स्ट्रीट डॉग (आवारा कुत्तों) के आतंक से लोग दहशत में आ गए। लखारा चौक से लेकर मालियों के मंदिर के बीच आवारा कुत्ते ने आधे दर्जन लोगों को निशाना बनाया। यहां तक कि एक बाइक सवार पर भी हमला कर दिया, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

लगातार बढ़ रहे डॉग अटैक की घटनाओं से कस्बेवासियों में आक्रोश है। लोग खौफ में जीने को मजबूर हैं और अब स्ट्रीट डॉग से मुक्ति दिलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

पीड़ितों का कहना है कि वे बिना किसी गलती के हमले का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर उनकी गलती क्या है, जबकि जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठा है।

स्थानीय लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की जल्द से जल्द कस्बे में पालना करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Next Story